Breaking News

बिहार :: मगघ/पूर्व बिहार के लोगों की वर्षों पुरानी मांग रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया पूरा काम शुरू़..

लखीसराय (रजनीश कुमार)- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी रेल बजट में किऊल गया रेलखंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण की घोषणा की थी और ईस पर काम शुरू भी कर दिया गया है सर्वे का काम पूरा होने के बाद गया की तरफ से मिट्टी भराई और स्लैब लगाने की कवायद शुरु कर दी गई है 124 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड दोहरीकरण का कार्य 2019- 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा इस पर कुल खर्च 1354.22 करोड़ रूपए होंगे .कार्य पूरा होने के बाद लखीसराय शेखपुरा नवादा गया जिलों को सबसे अधिक फायदा होगा.1879 में इस रेलखंड को अंग्रेजो ने बनाया था जो आज तक विकसित नहीं हो पाया कई बार इस रेलखंड दोहरीकरण एवम् आधुनीकरण की मांग उठी पर कुछ नहीं हुआ केंद्र में मोदी की सरकार आने पर इस रेलखंड पर ध्यान दिया गया जिससे कि मगध और पूर्व बिहार के लोगों में काफी खुशी है इधर इस रेलखंड के दोहरीकरण पूरा होने से पहले किऊल और लखीसराय स्टेशन पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है किऊल लखीसराय के बीच नई रेलवे पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है किऊल स्टेशन पर और दो नए प्लेटफार्म का निर्माण के साथ प्लेटफार्म की लंबाई नए फूट ओवर ब्रिज बुकिंग काउंटर स्टेशन भवन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है रेलवे किऊल एवं लखीसराय को मॉडल स्टेशन बनाने का काम तेजी से कर रहा है लखीसराय में भी एक अतिरिक्त नए प्लेटफार्म का निर्माण हो रहा है जिससे गया के लिए गाड़ियां चलेगी अभी किऊल गया रेलखंड पर कुल मिलाकर 16 ट्रेनों का परिचालन होता है जिसमें एक नियमित एक्सप्रेस हावड़ा गया और एक साप्ताहिक एक्सप्रेस कामाख्या गया के साथ किऊल गया झाझा गया रामपुरहाट गया जमालपुर गया सवारी गाड़ी चलती है. ईस रेलखंड पर रोजाना बीस हजार से अधिक लोग सफर करते हैं ट्रैक डबलिंग होने से गाड़ियों की संख्या भी बढ़ेगी इस रूट की सभी स्टेशनों को आधुनिककरण किया जाएगा आपको बता दें कि किऊल स्टेशन पर रेलवे वाईफाई भी लगाने जा रहा है सर्वे का काम पूरा हो चुका है जल्द ही इस की सुविधा यात्रियों को किऊल स्टेशन पर मिलेगी.

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …