Breaking News

जालंधर::डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने लापता बच्चा ढूंढ, मां-बाप के किया हवाले

जालंधर(उमेश बत्रा): आज डिवीजन नंबर 8 के प्रभारी सुखबीर सिंह व फोकल पॉइंट चौकी के इंचार्ज ऐ.ऐस.आई जसविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि परमिंदर सिंह निवासी गांधीनगर 16 मार्च को कंप्लेंट दर्ज करा कर गए थे कि उनका बेटा कहीं खेलने गया था ,पर घर वापस नहीं पहुंचा ,जिसके तुरंत पश्चात कार्यवाही करते हुए बच्चे की तफ्तीश शुरू कर दी गई और इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे व इलेक्ट्रॉनिक साधनों की मदद से बच्चों को इंडस्ट्रियल एरिया में कल दिनांक 24/3 को ढूंढ निकाल कर मां-बाप के हवाले कर दिया गया |

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …