Breaking News

शुक्रवार को 94 नए मरीज, अब तक 1604 के पॉजिटिव

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: प्रदेश में शुक्रवार को 94 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह अब तक प्रदेश में 1604 मरीज़ कोरोना के मरीज़ पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 206 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक आए 1604 मामले 57 ज़िलों से संबंधित हैं। यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।प्रदेश में घट रही कोरोना पाजिटिव की संख्या श्री प्रसाद ने बताया कि यह राहत की बात है कि अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के संख्या घट रही है। उन्होनें बताया की पहले कोरोना पॉजिटिव के मामले 3 डिजिट में आ रहे थे, अब 2 डिजिट में आने लगे । यह मामले भी अब 46 ज़िलों से आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जो 94 केस आए हैं, उनमें 80 केस तो कानपुर, सहारनपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद और मुरादाबाद जैसे 5 ज़िलों से आए हैं। जो केस कम हो रहे हैं वह हॉटस्पॉट चिन्हित करने का ही परिणाम है। टेलीमेडिसिन के जरिये लें मददप्रमुख सचिव ने बताया कि अस्पतालों की जनरल ओपीडी में जो मरीज़ आ रहे थे, उनके लिए सभी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन की व्यवस्था कर दी गई है । अस्पतालों के नंबर दे दिए गए हैं। इन नम्बरों पर फ़ोन करके मरीज़ डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। टेलीमेडिसिन के लिए निजी डॉक्टरों की भी मदद ली गई है।चार संस्थानों में हो रही है पूल टेस्टिंगश्री प्रसाद ने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू और पीजीआई समेत सैफई आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय और मेरठ मेडिकल कॉलेज में भी पूल टेस्टिंग चल रही है । उन्होनें बताया कि अब तक जो 24 लोग जो कोरोना से मरे हैं, उनमें से 21 मरीज़ पहले से ही किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। तीन अन्य दूसरे जो मरीज़ हैं, उनकी आयु 50 वर्ष से अधिक थी। उन्होनें कहा कि कोरोना से मृत्य हो चुके मरीज़ डायबटीज़, हाइपरटेंशन और किडनी समेत अन्य बीमारियों से पहले से ही ग्रसित थे । कोरोना वायरस के मरीज़ों के ज़्यादातर मामले, चिन्हित किए हुए हॉटस्पॉट से ही आ रहे हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड अस्पतालों की त्रि-स्तरीय व्यवस्था बनाई गई है । इसके तहत 10हजार बेड की व्यवस्था की गई है। एल-1 अस्पातलों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। वहां 15 सिलिंडर ऑक्सीजन के उपलब्ध कराए गए हैं। एल-1 अटैच फैसिलिटी के भी बेड बनाए गए हैं । इनमें वे मरीज़ रखे जाएंगे, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …