Breaking News

स्वछ हवा और हरियाली के लिये पौधारोपण बहुत जरुरी : डॉली हांडा,परविंदर कौर !

unnamedजालंधर (उमेश बत्रा):  पहल संस्था, जनहित लेडीज़ वेलफेयर सोसाइटी और जनहित सेवा क्लब की तरफ से थाना नंबर 8 व थाना नंबर 1 मेंं पौधारोपण किया गया। इस मौके से सर्वप्रथम पहल संस्था की ओर से आए लियाकत सिंह ने कहा की आज के प्रदूषण वाले युग में स्वछ हवा और हरियाली को मध्यनजर रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिय जिस से स्वछ हवा मिल सके, थाना १ में पौधरोपण के दौरान मौजूदा प्रभारी ऐ.ऐस.आई जगदीश कुमार ने कहा की आज देश भर में बढ़ रहे प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण हमारे देश में वृक्ष का बहुत कम होना है। इसीलिए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए और साथ ही इस बात की बहुत खुशी भी है कि इन संस्थाओं द्वारा आज हमारे थाने में आकर पौधारोपण किया गया है।

इस मौके में डॉली हांडा, परविंदर कोर सोनिया और अरुण मल्होत्रा ने कहा आज जिस तरह से पेड़ों की संख्या कम होती जा रहे हैं। इसके कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, पौधा रोपण करने से स्वच्छ वातावरण मिलेगा एवं बहुत सी बीमारियां भी दूर होंगी, पौधारोपण करना एक बहुत ही पुण्य और नेक काम है। अतः हम लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके, थाना नंबर आठ में पौधरोपण के दौरान ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई लियाकत और अरुण ने इस विषय में अपने विचार देते हुए कहा कि जिस तरह से यह संस्थाएं मिलकर काम कर रही हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है , समाज में सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिय ,इस पौधरोपण के कार्य पर विशेष तौर पर भाजपा की ओर से अरुण मल्होत्रा ,त्रलोचन सिंह, उमेश बत्रा, लियाकत सिंह ,हनी तलवार, सरजू भाटिया आदि मौजूद हुए |

Check Also

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …