Breaking News

स्वछ हवा और हरियाली के लिये पौधारोपण बहुत जरुरी : डॉली हांडा,परविंदर कौर !

unnamedजालंधर (उमेश बत्रा):  पहल संस्था, जनहित लेडीज़ वेलफेयर सोसाइटी और जनहित सेवा क्लब की तरफ से थाना नंबर 8 व थाना नंबर 1 मेंं पौधारोपण किया गया। इस मौके से सर्वप्रथम पहल संस्था की ओर से आए लियाकत सिंह ने कहा की आज के प्रदूषण वाले युग में स्वछ हवा और हरियाली को मध्यनजर रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिय जिस से स्वछ हवा मिल सके, थाना १ में पौधरोपण के दौरान मौजूदा प्रभारी ऐ.ऐस.आई जगदीश कुमार ने कहा की आज देश भर में बढ़ रहे प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण हमारे देश में वृक्ष का बहुत कम होना है। इसीलिए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए और साथ ही इस बात की बहुत खुशी भी है कि इन संस्थाओं द्वारा आज हमारे थाने में आकर पौधारोपण किया गया है।

इस मौके में डॉली हांडा, परविंदर कोर सोनिया और अरुण मल्होत्रा ने कहा आज जिस तरह से पेड़ों की संख्या कम होती जा रहे हैं। इसके कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, पौधा रोपण करने से स्वच्छ वातावरण मिलेगा एवं बहुत सी बीमारियां भी दूर होंगी, पौधारोपण करना एक बहुत ही पुण्य और नेक काम है। अतः हम लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके, थाना नंबर आठ में पौधरोपण के दौरान ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई लियाकत और अरुण ने इस विषय में अपने विचार देते हुए कहा कि जिस तरह से यह संस्थाएं मिलकर काम कर रही हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है , समाज में सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिय ,इस पौधरोपण के कार्य पर विशेष तौर पर भाजपा की ओर से अरुण मल्होत्रा ,त्रलोचन सिंह, उमेश बत्रा, लियाकत सिंह ,हनी तलवार, सरजू भाटिया आदि मौजूद हुए |

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos