दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में पी0एच0ई0डी0 विभाग के द्वारा मस्तिष्क ज्वर, दिमागी बुखार एवं नवकी बीमारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इन बीमारियों के लक्ष्य मे बारे में बताया गया। इन बीमारियों में तेज बुखार आना एवं लगातार बुखार का बने रहना, शरीर में चमकी होना, दाँत पर दाँत बैठना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में ऐंठन होना, बच्चे का सुस्त होना, बच्चे का बेहोश होना, चिउॅटी काटने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होना हो सकता है। तत्पश्चात बताया गया कि मास्तिष्क ज्वर, दिमागी बुखार, नवकी बीमारी के बच्चों की पहचान होने पर क्या करना चाहिए। इसमें तेज बुखार होने पर पूरे शरीर को ताजे पानी से पोंछें एवं पंखा से हवा करें ताकि बुखार 100 से कम हो सके, पारासिटामोल की गोली अथवा सीरप मरीज को चिकित्सीय सलाह पर दें, यदि बच्चा बेहोश नहीं है तब साफ एवं पानी योग्य पानी में ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर पिलायें, बेहोश, मिर्गी की अवस्था में बच्चा को छायादार एवं हवादार जगह पर लिटाएँ, बच्चे के शरीर से कपड़े हटा लें एवं गर्दन सीधा रखें, बच्चे को कम्बल या गर्म कपड़ों में न लपेटें, बच्चे का नाक बंद नहीं करें, बेहोशी, मुर्गी की अवस्था में बच्चे के मुँह से कुछ भी न दें। चूंकि यह दैविक प्रकोप नहीं है बल्कि अत्याधिक गर्मी एवं नमी के कारण होने वाली बीमारी है। अतः बच्चे के ईलाज में ओझा-गुणी में समय नष्ट न करें। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 रामचन्द्र पाण्डेय, चिकित्सकगण, बाल विकास पदाधिकारी पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Check Also
Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …
अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …
दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …