दरभंगा : जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा बिहार के पूर्ब मुख्य मंत्री श्री कर्पूरी ठाकुरजी की 96 वीं जयंती 24 जनवरी 2020 को सोल्लास मनाई गयी.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दरभंगा नगर के कर्पूरी चौक पर अवश्थित जननायक के आदम क़द प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.इसमें अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ कारी महतो, अपर समाहर्ता राजीव रंजन प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मियों के नाम शामिल है.
ज्ञातव्य है कि श्री कर्पूरी ठाकुर जी का नाम भारतवर्ष के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी, सामाजिक योद्धा, शिक्षक, राजनीतिज्ञ के रूप में शुमार है. वे बिहार के दूसरे उपमुख्य मंत्री एवं दो बार मुख्य मंत्री रह चुके हैं. आम जनों के बीच काफी लोकप्रिय रहने के चलते उन्हें जननायक की उपाधि से नवाजा गया हैं.