Breaking News

CTET-2020 के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 24 फरवरी

डेस्क : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस साल जुलाई सत्र में होने वाली CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन करने सकते हैं.

बता दें, CTET परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई, 2020 को किया जाएगा. विस्तृत सीटीईटी नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया है.

आवेदन की अंतिम तिथि

उम्मीदवार 24 जनवरी से 24 फरवरी तक CTET 2020 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020 (दोपहर 3:30 बजे) होगी.

आवेदन फॉर्म की फीस

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस

पेपर 1 के लिए- 1000 रुपये.

पेपर 1 और पेपर 2 के लिए- 1200 रुपये.

SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस

पेपर 1 के लिए- 500 रुपये.

पेपर 1 और पेपर 2 के लिए- 600 रुपये.

CTET परीक्षा का आयोजन कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है. जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं. बता दें, इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट 7 साल तक वेलिड रहता है.

Check Also

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

विद्यापति जैसे महान् भाषाविद् और विद्वान द्वारा वरिष्ठ मैथिल रचनाकारों का पूर्ण सम्मान

डेस्क : विद्यापति संस्कृत विद्वान के परिवार में जन्म लिए थे तथा खुद भी संस्कृत …