राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों व निजी मेडिकल कॉलेजों में खुल रहे कोविड – 19 अस्पतालों में 971 बेड की व्यवस्था कर ली है । मेडिकल कॉलेजों में वेंटीलेटर युक्त बेड और आइसोलेशन बेड के इंतज़ाम किए गए हैं। विभाग के आला अफसरों ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने ज़िले के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में इन सभी 971 बेडों को 3 दिन के अंदर चालू करने के निर्देश दिए हैं । 971 बेड में 119 वेंटीलेटर युक्त व 852 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं।
दो चिकित्सा विश्वद्यालयों में 85 बेड चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश के दो चिकित्सा विश्वविद्यालयों में खुल रहे कोविड – 19 अस्पतालों में 89 बेड स्थापित किए हैं । इनमें केजीएमयू लखनऊ में 45 बेड बनाए हैं। इनमें 40 आइसोलेशन बेड व 5 वेंटीलेटर युक्त बेड हैं । सैफई चिकित्सा विश्विद्यालयों में 44 में से 4 वेंटीलेटर युक्त बेड और 40 आइसोलेशन बेड हैं। इसी तरह 4 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कोविड – 19 अस्पतालों के तहत 36 बेडों का इंतज़ाम किया गया है । पीजीआई लखनऊ में 20 में से 16 बेड वेंटीलेटर वाले और 4 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं ।
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में से 6 में से 2 वेंटीलेटर वाले और 4 आइसोलेशन बेड बन गए हैं । नोएडा स्थित चिकित्सा संस्थान में 5 में से 1 वेंटीलेटर युक्त और 4 आइसोलेशन बेड बने गए हैं । ग्रेटर नोएडा के चिकित्सा संस्थान में 5 में 1 वेंटीलेटर युक्त व 4 आइसोलेशन बेड बन गए हैं । निजी मेडिकल कालेजों में 542 बेड बने प्रदेश के 27 निजी मेडिकल कॉलेजों में कोविड – 19 अस्पतालों के तहत 542 बेड बने गए हैं, इनमें 54 वेंटीलेटर युक्त बेड और 488 आइसोलेशन बेड बन गए हैं ।
केंद्र सरकार की सहायता से पिछले साल से शुरू हुए फ़िरोज़ाबाद, बस्ती, बहराइच, अयोध्या व शाहजहांपुर के 5 मेडिकल कॉलेजों में 25 बेड बने गए हैं । इनमें 5 वेंटीलेटर युक्त बेड व 20 आइसोलेशन बेड बन गए हैं । अंबेडकर नगर, बाँदा, बदायूं, जालौन, कन्नौज, आजमगढ़ व सहारनपुर सात मेडिकल कॉलेजों में 35 बेड बने गए हैं । इनमें 7 वेंटीलेटर युक्त व 28 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं।
छह पुराने मेडिकल कालेजों पर भरोसा,वहां 244 बेड कोविड – 19 अस्पताल के तहत बेड तैयार करने के लिए प्रदेश के 6 पुराने मेडिकल कॉलेजों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपना काफी भरोसा जताया है । कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर,मेरठ व झाँसी के इन 6 मेडिकल कॉलेजों में 244 बेड बनाए गए हैं । इनमें 24 वेंटीलेटर युक्त व 220 आइसोलेशन बेड बनाए गए हैं ।