Breaking News

वाह रे प्रभु की रेल अब रेल इंजन पर करने लगे रेल यात्री यात्रा

लखीसराय-(रजनिश कुमार)– एक तरफ जहां रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे को अत्याधुनिक बनाने में लगे हैं वही दानापुर डिवीजन का महत्वपूर्ण किउल गया रेलखंड पर यात्री रेल इंजनों पर सफर कर कहे है। जी हां दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं रेलयात्री। अभी हाल में ही सिरारी रेल घटना हुई है जिसमें 8 लोगों ने अपनी जान गवा दी। उसके बाद भी रेलयात्री मानने को तैयार नहीं। सिरारी रेल हादसे के बाद लगातार हमारे रिपोर्टर इस रेलखंड पर रिसर्च कर रहे हैं 4/05/2017 को नवादा स्टेशन पर केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कार्यक्रम होने के बाद भी रेल प्रशासन लापरवाह बना रहा जी हां ये 4/05/ 2017 को शेखपुरा रेलवे स्टेशन की तस्वीर है जो किऊल गया पैसेंजर ट्रेन की है हलाकि उसमें कुछ दूध बेचने के लिए शहर जा रहे थे तो कुछ यात्री ट्रेन की बोगियों छोड़कर रेल इंजन पर सफर कर रहे थे हमें पता लगा कि इस रेलखंड पर प्रत्येक दिन इसी तरह से लोग यात्रा करते हैं। रेलवे प्रशासन लापरवाह कभी भी हो सकता है बड़ी दुर्घटना।

क्या कहते हैं रेलयात्री –इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या मे कमी और अत्यधिक भीड़ रहने के कारण लोग ईजनों पर सफर करते हैं लेकिन यह गलत है लेकिन करें तो क्या करें।

क्या कहते हैं रेलवे अघिकारी– इस रेलखंड पर कुछ ग्रामीण दूध बेचने के लिए शहर आते हैं और ईजंन पर चढ़कर यात्रा करते हैं इस पर कई बार रेल प्रशासन की तरफ से अभियान चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाएगी लेकिन यात्रियों से अपील है कि वह रेल इंजन पर चढ़कर यात्रा ना करें।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व

उन्नाव। देश की राजधानी नई दिल्ली में इंटरनेशनल बिजनेस स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा …

Trending Videos