जालंधर (उमेश बत्रा): आज डी.ए.वी. नहर के पास करतारपुर सिविल हॉस्पिटल में से पिछले साल रिटायर्ड चीफ वार्मेस्ट निरंजन दास पुत्र संत राम निवासी गुरु अमरदास नगर एक ट्रक की चपेट में आने से अपनी जान से हाथ धो बैठे, ट्रक और निरंजन दास का एक्सीडेंट आमने-सामने हुआ था, मौके में मौजूद लोगों के अनुसार निरंजन दास को साइड लगी और वह सड़क में आ गिरे जिसके चलते ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया ,मौके पर ट्रक वाला वहां से फरार हो गया | गौरतलब है कि यह रोड दिन के समय ट्रक के लिए नो एंट्री जोन में आता है जिसके लिए सब्जी मंडी के बाहर ट्रैफिक पुलिस का एक मुलाजम भी ड्यूटी में तैनात होता है पर बावजूद इसके ट्रक यहां से गुजरा और यह हादसा हो गया मौके पर एक नंबर डिवीज़न से थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया की धारा 304A के तहत पर्चा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक वाले की तफतीश जारी है |
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …