मधुबनी:: (झंझारपुर) 28 अगस्त 2016 रसोइया मजदूरों ने अनुमंडल कार्यालय झंझारपुर के प्रांगन में आम बैठक कर संघर्ष एवं संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया। बैठक को अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार अमन ने की। बैठक को संगठन के जिला मंत्री मनोज कुमार, सी0पी0आई0(एम्) नेता प्रेम कान्त दास, संगठन के मधेपुर प्रखंड अध्यक्ष् लक्ष्मी कान्त यादव, जिला उपाध्यक्ष सिकंदर वक्त, अड़हुल देवी, पार्वती देवी, भलीया देवी, राकेश कुमार, नुनुवती देवी, वीना देवी, अंजू देवी, गीता देवी, कूष्मा देवी, शांति देवी, सरस्वती देवी एवं सोनी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने संबोधित किया। बैठक में वक्ताओ ने रसोइया की सेवा नियमित करने, सामान काम का समान बेतन, प्रति माह 15000/- बेतन देने, मनमाने ढंग से रसोइया को हटाने, उ0 उर्दू म0 वि0 विजय सलेमपुर के रसोइया मो0 सकुर एवं अविशा खातून की पुनः वापसी, स्वास्थ्य एवं दुर्घटना वीमा का लाभ देने, 60 वर्ष से ऊपर के रसोइयो को पेंशन देने, मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह बैंक खाता द्वारा करने, एक जोड़े ड्रेश देने, मातृत्व एवं विशेष अवकाश की सुबिधा, दस माह के वजाय बारह माह के मानदेय का भुगतान, कार्यरत रसोइया की मृत्यु होने पर उनके आश्रीतों की नियुक्ति प्राथमिकता की मांग की। बैठक ने संगठन एवं संघर्ष की मजबूती पर बल दिया। बैठक में रा0प्रा0वि0 भरौल, कोठिया (झंझारपुर) की रसोइया रौशन ख़ातून के निधन पर मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि दी गयी। 02-09-16 को मजदूरो के आम हड़ताल को अखिल भारतीय स्तर पर समर्थन करते हुए जिला मध्यान भोजन प्रभारी के घेराव करने का निर्णय लिया गया।
Check Also
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …
अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …
दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …