Breaking News

दरभंगा : बिजली की तार टूटकर गिरने से एक युवक की मौत !

delip kr. sahदरभंगा : शहर के भठीयारीसराय मोहल्ला मड़वारी काॅलेज के समीप बिजली के तार टूटकर गिरने से दिलीप कुमार साह (उम्र 23 वर्ष) पिता नथुनी साह की मौत मौके पर ही हो गई। दिलीप कुमार साह रद्दी कागज, लोहा, टीना खरीदने का काम करता था। वह बाकरगंज कचहरी पोखर का रहने वाला था। भठीयारीसराय में के.के. मिश्रा के घर पर पेड़ काटा जा रहा था वो पेड़ बिजली के तार पर गिरा और तार टूटकर दिपीप कुमार साह के उपर गिर गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिना बिजली विभाग को सूचित किये ही पेड़ को कटवाया जा रहा था। मौत के बाद आक्रोशित मुहल्लेवासी ने माड़वारी काॅलेज गेट के पास टायर तथा लकड़ी जलाकर रोड को घंटो जाम किया।

बाद में पुलिस के साथ भी उसके परिवारवालों की बहस हो गई तथा पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद डी.एस.पी. दिलनवाज अहमद ने आकर सबकों समझाकर मामला शांत किया तथा परिवार वालों तुरंत मुआवजा देने की भी बात कही। उसी समय नगर विधायक संजय सरावगी भी वहाॅ पहुॅचे उन्होंने लाठी चार्ज की निंदा की और कहा कि जवान लड़के के मौत पर कोई भी अपना आपा खो देगा। पुलिस को लाठी चार्ज नहीं करना चाहिये। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos