Breaking News

मधुबनी :: झंझारपुर में कमला बलान उफान पर, रेल मार्ग बाधित

1 PicsArt_09-01-10.14.24मधुबनी :: (झंझारपुर) नेपाल में बारिश से कमला बलान नदी उफान पर है। इससे झंझारपुर अनुमंडल में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नदी का जलस्तर गुरुवार को दो बजे के बाद बढ़ना शुरू हुआ और दो घंटे में ही खतरे के निशान को पार कर गया। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण रेल सह सड़क पुल पर पानी का भारी दवाब बना हुआ है। रेल प्रशासन ने पुल पर अगले आदेश तक रेल यातायात बंद कर दिया है। इसके चलते सकरी-निर्मली व लौकहा रेलखंड के झंझारपुर और लोहना रोड स्टेशन के बीच चार बजे से ट्रेनों का परिचालन बंद है।

रेलवे के स्थानीय पीडब्लूआई राज कुमार ने रेल सह सड़क पुल पर ट्रेनों के परिचालन बंद करने की पुष्टि की है। वहीं झंझारपुर के स्टेशन अधीक्षक जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुल पर रेल यातायात बंद होने से तत्काल चार ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि घोघरडीहा से सकरी जाने वाली 52522 व 52530 डाउन, सकरी से घोघरडीहा जाने वाली 52530 और लौकहा जाने वाली 52519 अप ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है। जब तक रेल सह सड़क पुल पर परिचालन शुरू नहीं होता तब तक सकरी से खुलने वाली ट्रेनें लोहना रोड तक तथा झंझारपुर से लौकहा व घोघरडीहा के बीच ट्रेनों को चलाया जाएगा।

इधर, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताविक नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई मुसलाधार बारिश के कारण नदी के जलस्तर में लगातार वृद्घि हो रही है। शाम के 5 बजे जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 51.60 मीटर पर चला गया है।

Check Also

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

Trending Videos