दरभंगा : शहर के भठीयारीसराय मोहल्ला मड़वारी काॅलेज के समीप बिजली के तार टूटकर गिरने से दिलीप कुमार साह (उम्र 23 वर्ष) पिता नथुनी साह की मौत मौके पर ही हो गई। दिलीप कुमार साह रद्दी कागज, लोहा, टीना खरीदने का काम करता था। वह बाकरगंज कचहरी पोखर का रहने वाला था। भठीयारीसराय में के.के. मिश्रा के घर पर पेड़ काटा जा रहा था वो पेड़ बिजली के तार पर गिरा और तार टूटकर दिपीप कुमार साह के उपर गिर गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिना बिजली विभाग को सूचित किये ही पेड़ को कटवाया जा रहा था। मौत के बाद आक्रोशित मुहल्लेवासी ने माड़वारी काॅलेज गेट के पास टायर तथा लकड़ी जलाकर रोड को घंटो जाम किया।
बाद में पुलिस के साथ भी उसके परिवारवालों की बहस हो गई तथा पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद डी.एस.पी. दिलनवाज अहमद ने आकर सबकों समझाकर मामला शांत किया तथा परिवार वालों तुरंत मुआवजा देने की भी बात कही। उसी समय नगर विधायक संजय सरावगी भी वहाॅ पहुॅचे उन्होंने लाठी चार्ज की निंदा की और कहा कि जवान लड़के के मौत पर कोई भी अपना आपा खो देगा। पुलिस को लाठी चार्ज नहीं करना चाहिये। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।