Breaking News

बिहार :: पावापुरी महोत्सव में तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी सजगता से करें ड्यूटी : डीएम

नालंदा/बिहारशरीफ (कुमार सौरभ ): पावापुरी महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी सजगता एवं सतर्कता से ड्यूटी करें एवं अपने ड्यूटी स्थल पर 12 बजे दोपहर से ही लग जाएं। उक्त निदेश जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरीका ने पावापुरी महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में आने वाले दर्शकों एवं श्रद्धालुओं की सही तरीके से चेकिंग किया जाए तथा कोई भी अवांछित वस्तु लेकर अंदर प्रवेश नहीं दिया जाए। सभी प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगे रहेंगे। पुलिस पदाधिकारियों के पास हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर भी रहेंगे जिससे वे आवश्यकतानुसार जांच की कार्रवाई करेंगे। मजिस्ट्रेट से कहा गया कि वह गाड़ियों की पार्किंग चयनित स्थलों पर करावे। कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन के वाहन को भी रखने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरीका ने कहा के सभी पुलिस पदाधिकारी अपने मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय कर पूरी सजगता से ड्यूटी करें एवं महोत्सव स्थल के अलावे आसपास के इलाकों में भी निरंतर भ्रमण करते रहे। हेलीपैड भी पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की सुविधा का भी ख्याल रखेंगे एवं उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे सुनिश्चित कराएंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर ज्योति नाथ शाहदेव, पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह, इमरान प्रवेज, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, वरीय उपसमाहर्ता सुबोध कुमार सिंह, बृजेश कुमार, संजय कुमार, राकेश गुप्ता, रविंद्र राम, राम बाबू, प्रमोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार समेत सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी जैन समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *