दरभंगा: विगत 14 जून को दरभंगा के एक प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान की हत्या राज्य में सुर्खियों में रही थी. मामले की जांच अभी चल ही रही है कि मंगलवार को अपराधियों ने बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से दिनदहाड़े कोहराम मचाया. बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिनदहाड़े एक और प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी.उसे भी हीरा पासवान की तरह ही उसके घर से बुलाकर गोली मारी गई.अपराधियो ने मृतक शंकर मंडल के सर में दिनदहाड़े एक के बाद एक कर के तीन गोलियां मार दी.गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस हत्याकांड के तुरंत बाद बाइक सवार तीन हत्यारों में से एक सुनील कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील समस्तीपुर के जितवारपुर मोहल्ले का निवासी है।
बताया गया है कि हत्या के बाद अपराधी भागने के क्रम में विशुनपुर में एक बंद गली वाले रास्ते में जाकर फंस गए। इसके बाद दो आदमी बाइक से उतर कर भाग निकले लेकिन चालक सुनील को पुलिस ने दबोच लिया। उससे पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस समस्तीपुर में छापेमारी कर रही है.
एसएसपी ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है।
परिजनों व पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर शंकर मंडल की हत्या पार्टनरशिप विवाद का परिणाम है।एस एसपी सत्यवीर सिंह के अनुसार शंकर जमीन का ब्रोकर था।किसी एक जमीन को लेकर उसका विवाद चल रहा था। शंकर के परिजन विजय कुमार मंडल ने भी पुलिस को बताया है कि भूमि विवाद में ही शंकर की हत्या की गई है.विजय कुमार ने किशोर मंडल नामक एक अन्य व्यक्ति को हत्या के लिए जिम्मेवार ठहराया है.
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …