जालंधर(राजीव धम्मि): फीमेल फोरम निमा जालंधर की आज एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की गई जिस में मीनोपॉज के सम्बन्ध में चेयरपर्सन डॉ.सुप्रिया क्वात्रा की अद्यक्षता में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित फीमेल फोरम के सदस्य महिला डॉक्टर्स को संबोदित करते हुए माहिला रोगों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर निमा के अघ्यक्ष डॉ.अनिल नागरथ एव अन्ये लोग मोजूद थे।