Breaking News

माल इलाके में डकैतों की दहशत में जी रहे ग्रामीण

रोज एक ही गाडी निकलने की सूचना देने के बाद भी माल पुलिस नही कर रही उस गाड़ी की शिनाख्त।

माल, रिपोर्टेर:राम किशोर रावत।

राजधानी के माल इलाके में डकैतों की दहशत में जी रहे ग्रामीणों को नहीं मिल रही निजात 4 दिन से ग्रामीणों को एक ही गाड़ी सड़क से गुजरती हुई दिख रही पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी नहीं हो रही उस गाड़ी की शिनाख्त। जिस से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त माल थाना क्षेत्र के तिवारी खेड़ा गांव के पास से 4 दिनों से लाश के वास्ते नाम की एक ही गाड़ी रोज रात को गुजर रही है लेकिन उस गाड़ी की वापसी का ग्रामीण रात से दिन भर इंतजार करते रहते हैं लेकिन उस गाड़ी का वापसी में दीदार नहीं हो पा रहा है बीती रात लगभग 12 वही गाड़ी फिर से ग्रामीणों ने देखी जिस गाड़ी से ग्रामीणों को धमकी भी दी गई कब तक जागते रहोगे यह कह कर तेज रफ्तार में गाड़ी गुजर गई उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस गाड़ी का अता-पता भी नहीं लगा सकी लगभग बीती रात 2 बजे के करीब ग्रामीणों ने गांव के बाहर बाद में बदमाशों को देखा भी लेकिन बदमाशों ने सिर्फ एक ही धमकी दी कब तक जागते रहोगे हम तुम्हें देख लेंगे जिसकी सूचना तिवारी खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने फिर पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने अफवाह समझकर मामले को नजरअंदाज कर दिया जिस से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि 27 जनवरी से लाश के वास्ते जो गाड़ी एक ही नंबर की लगातार गांव की तरफ से गुजर रही है उस गाड़ी का अब तक पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है जबकि यह गाड़ी रात में गुजरती है वहीं माल पुलिस का कहना है कि एक गाड़ी की तलाशी ली गई थी जिसमें शव मिला था लेकिन पुलिस ने सिर्फ गाड़ी के अंदर लास ही देखी थी उस लाश को टटोलकर देखने की जहमत तक नहीं उठाई कि जिस व्यक्ति की मौत हो चुकी है वह जिंदा है की हकीकत में मृत पड़ा है ग्रामीणों की माने तो पुलिस को जब सूचना दी गई पुलिस ने सिर्फ यही बताया कि गाड़ी की तलाशी ली जा चुकी है लेकिन गाड़ी चालक से यह तक नहीं पूछा गया कि रोज रात में यही गाड़ी क्यों इसी रोड से गुजर रही है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *