Breaking News

धनबाद में एसीबी मंडलीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन !

noimageधनबाद (रांची ब्यूरो) : शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी के क्वाटर संख्या डी-1 में एन्टी करपशन ब्युरो (एसीबी) के मंडलीय कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर एसीबी के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्यालय के अंतर्गत धनबाद, बोकारो, गिरिडीह तथा दुमका के 6 जिलों को शामिल किया गया है। यहां पर सरकार से मानदेय या वेतन प्राप्त करने वाले किसी भी कर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई की जाएगी। अब शिकायतकर्ता को भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए रांची की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। श्री मंडल ने बताया कि कार्यालय में एसीबी के एसपी, डीएसपी, इंसपेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को कदापी बर्दास्त नहीं करेगी। विभाग की पैनी नजर से अब कोई भी भ्रष्ट कर्मी बच नहीं सकता। श्री मंडल ने जनता के लिए अपना मोबाइल नंबर 9471736874 जारी करते हुए कहा कि जनता सीधे उनसे अपनी शिकायत कर सकती है। शिकार्यतकर्ता एसीबी के डीएसपी सावन कुमार 9006525435, इंसपेक्टर इंदु शेखर झा 9431091982, कन्हैया कुमार 9006764048, किशोर तिर्की 8986744795 के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकती है।

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …