Breaking News

प्रभार पर चल रहा है जिला, एक-एक अधिकारी देख रहें छह-छह विभाग !

noimageचतरा ( रांची ब्यूरो) : जिले में करीब दो दर्जन विभाग प्रभार पर चल रहे हैं। इनमें से एक दर्जन विभाग तो सिर्फ दो अधिकारियों के जिम्मे है। दो अधिकारी ऐसे हैं, जो चार-चार विभाग का बोझ उठाए हुए हैं। जबकि कई अधिकारी ऐसे भी हैं, जो सिर्फ अपने अधीसूचित पद पर ही काम कर रहे हैं। उन्हें कोई अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया गया है।

अवर निर्वाचन पदाधिकारी के जिम्मे है छह विभाग

अवर निर्वाचन पदाधिकारी के मूल पद पर पदस्थापित भोलानाथ लागूरी के पास छह विभागों का प्रभार है। इनके पास निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेलकूद पदाधिकारी तथा गोपनीय शाखा का प्रभार है।

स्थिति यह है कि लोगों को इनसे भेंट करना भी मुश्किल होता है। कई कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद ही इनसे भेंट हो पाती है। इसी तरह जिला योजना पदाधिकारी के अधीसूचित पद पर पदस्थापित साेहैल आलम के पास भी छह विभाग, शाखाएं हैं। इनमें जिला विधि शाखा, जिला नजारत शाखा, जिला भविष्य निधि कार्यालय व जिला सांख्यिकि कार्यालय शामिल है। जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी अमृता खाका के पास तीन विभाग हैं। इनमें कोषागार कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला लेखा पदाधिकारी का प्रभार शामिल है। इसी प्रकार कार्यापालक दंडाधिकारी अजय वर्मा के पास चार विभाग हैं। ये नगर पर्षद पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा प्रभारी, जिला अभिलेखागार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कान्हाचट्टी के प्रभार में हैं।

इनके पास नहीं है कोई प्रभार

एक तरफ तो जिले में एक-एक अधिकारी के पास छह-छह विभाग हैं, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे अधिकारी हैं, जो सिर्फ अपने अधीसूचित पद पर ही काम कर रहे हैं। इनमें अपर समाहर्ता बीरेंद्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नांडिस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार, जिला अवर निबंधक राजेश एक्का, जिला भूअर्जन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद शामिल हैं।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …