Breaking News

बिहार :: दरभंगा के प्रमंडलीय सभागार में 7वें वेतनमान को लेकर बैठक, एलएनएमयू के प्रतिनिधियों ने कमिटी के सामने रखा अपना पक्ष

दरभंगा : राज्य के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान की अनुशंसा के लिए गठित त्रि सदस्यीय समिति के  द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके साथ विचार विमर्श किया गया उनके पक्ष सुने गए।

दरभंगा प्रमंडलीय सभागार में आयोजित इस बैठक में  इस समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने इस विश्वविद्यालय से आए प्रतिनिधियों से उनका ज्ञापन प्राप्त किया। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के सचिव एवं अध्यक्ष तथा अन्य प्रतिनिधियों  ने त्रि सदस्यीय समिति को सातवें वेतन से संबंधित  अनुशंसा, मेडिकल फैसिलिटी, प्रोन्नति एकेडमिक एलाउंस आदि के संदर्भ में अपने सुझाव दिए। राजस्व परिषद् के अध्यक्ष ने बैठक में आए अन्य प्रतिनिधियों  से कहा कि जिन लोगों ने अपना लिखित ज्ञापन नहीं लाया है। वह 20 दिसंबर तक ई-मेल के माध्यम से भी अपना ज्ञापन भेज दें। जिससे की समय सीमा के  अंदर सरकार को इससे संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, आयोग के संयुक्त सचिव सतीश चंद्र झा, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव शिवशंकर मिश्रा एवं   विश्विद्यालय तथा महाविद्यालयो से आये शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *