Breaking News

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के दरभंगा जिला अन्तर्गत 14-दरभंगा लोक सभा एवं 23-समस्तीपुर (अ0जा0) में 13 मई 2024 को मतदान निर्धारित है, जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों (ए.वी.एस.सी.) शारीरिक रूप से निःशक़्त निर्वाचक (ए.वी.पी.डी.) और कोविड के कारण संगरोध में रह निर्वाचकों (ए.वी.सी.डी.) को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान कराने हेतु मतदान दल का गठन करते हुए 06 मई से 08 मई 2024 तक मतदान सम्पन्न किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि कुल 23 मतदान दल बनाये गये हैं जिनमें 78- कुशेश्वरस्थान, (अ0जा0) विधानसभा में कुल 05 मतदान दल, 79-गौड़ाबौराम में कुल 04, 80-बेनीपुर में कुल 02, 80-अलीनगर में कुल 03, 82-दरभंगा ग्रामीण में कुल 02, 83-दरभंगा में कुल-01 84-हायाघाट में कुल 03, एवं 85-बहादुरपुर में कुल 03 मतदान दल बनाये गये हैं।

 

उल्लेखनीय है कि मतदान दल में मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्बर, विडियोग्राफर एवं पुलिस बल वाहन के साथ रहेंगे जो सुबह 07ः00 बजे से अपराह्न से 06ः00 बजे तक दिये गये रूट चार्ट के अनुसार संबंधित मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की गोपनीयता के साथ पोस्टल बैलेट पेपर से दिये गये निर्देष के आलोक में मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान कार्यक्रम की अग्रिम सूचना बी.एल.ओ द्वारा संबंधित मतदाताओं को दी जायेगी।

 

Check Also

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …