Breaking News

बिहार :: दरभंगा में एम्स निर्माण के व्यवधान को लेकर आयुक्त कार्यालय पर मिथिला संघ का धरना

दरभंगा : अखिल भारतीय मिथिला संघ और मिथिला विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में एम्स की स्थापना में उत्पन्न गतिरोध को दूर कर उसकी स्थापना को सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया गया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मिथिलांचल की हृदय स्थली दरभंगा में करोड़ो लोगो की चिर आकांक्षा की पूर्तिका राह प्रशस्त हुआ किन्तु अचानक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इसकी प्रस्ताव को विभिन्न शर्तो के साथ खारिज करने की खबर से लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। 

जो कभी भी जनांदोलनका रूप ले सकता है। वक्ताओ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एम्स की स्थापना में उत्पन्न व्यावधान को दूर कर फिर से प्रस्ताव नहीं भेजा गया, तो विभिन्न जनसंगठनों को साथ लेकर व्यापक रूप से जनान्दोलन खड़ा किया जाएगा।

विनय कुमार झा “संतोष ” की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संघ के महासचिव सुजीत कुमार आचार्य, सुरेंद्र नारायण मिश्रा, प्रवक्ता रौशन कुमार झा, संरक्षक राम कुमार झा भाकपा जिला सचिव नारायणजी झा, कांग्रेस नेता राम नारायणझा, राजीव कुमार चौधरी, माकपा नेता केवल ठाकुर, लोक संस्कृति मंच के महासचिव उदय शंकरमिश्रा, मिथिला संघर्ष समिति के कमलेश झा, अहमद अली तमन्ने, राम सखा पासवान, विश्वनाथ मिश्रा, प्रेम कुमार झा “बौआ “बरुन कुमार झा, राम नाथ पंजियार, शैलेन्द्र कुमार कश्यप, मृत्युंजय मृणाल, शरद सिंह, आशुतोष मिश्रा, अरशद सिद्दीकी, ज्योति सिंह, शत्रुघ्न झा, जय भारद्धाज, विकास कुमार, मदन चौधरी, गणेश मंडल आदि प्रमुख थे।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *