बिहार/दरभंगा (न्यूज़ डेस्क): बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने लहरियासराय स्थित एल आर गर्ल्स हाई स्कूल के किलकारी भवन में कड़ाटे एसोसियन ऑफ दरभंगा द्वारा आयोजित जिला कराटे चैंपियनशिप 2019 का उद्घाटन किए उसके उपरांत श्री ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा
खेल को उसका सही सम्मान और स्थान देती हैं नरेंद्र मोदी की सरकार : गोपाल जी ठाकुर
श्री ठाकुर ने कहा क्रिकेट और बैडमिंटन जूडो कराटे के अलावा अन्य खेलों में भारत का परचम विश्व में पढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने अनूठी पहल शुरू किई है
खेलो इंडिया बच्चों और किशोरों को अपराध या असामाजिक गतिविधियां से दूर रखने में भी यह योजना सहायक साबित होगी इस कार्यक्रम को व्यक्तिगत विकास सामुदायिक विकास आर्थिक विकास और राष्ट्रीय विकास के रूप में खेलों को मुख्यधारा से जुड़े जाने के फलस्वरूप भारतीय खेलों के इतिहास में यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि का क्षण है
श्री ठाकुर ने कहा मोदी सरकार 10 से 18 साल के आयु वर्ग के करीब 20 करोड़ बच्चों को राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान में शामिल किया जाएगा इससे न केवल बच्चों की शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा बल्कि फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को ही समर्थन मिलेगा
इस कार्यक्रम में कराटे एसोसिएशन आफ दरभंगा के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, सचिव मुकेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, संयुक्त सचिव विक्रांत कुमार, बिहार सचिव पंकज कामत, दरभंगा कराटे के जन्मदाता सुरेंद्र कुमार आनंद , किलकारी के समन्वयक प्रणव जी ,सौरभ कुमार झा ,बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरवन चौधरी, सहित कई लोग उपस्थित थे
पढ़ें यह भी