Breaking News

वर्षो से पढ़ा पेंट ट्यून पुल का कार्य अंदावाघाट पर चालू |

चकरनगर इटावा/लखनऊ (एसएसबी चौहान) : 4 मार्च।यूं तो वैसे भी हर दम से विकास के नाम पर तहसील का दर्जा निम्न कोटि में गिना जाता रहा है यहां का विकास भी सदैव फाइलों तक ही सीमित रहा धरातल पर कहीं कुछ आपसी विवाद तो कुछ सेंचुरी विभाग की अटकलें कि विकास को चौपट किए हुए हैं। इस शक्ति को काटने के लिए ब्रह्म शक्ति के रूप में उप जिलाधिकारी चकरनगर ने किसी भी प्रकार की अड़चन को दूर करने के लिए आगे हाथ बढ़ाते हुए नौगावा-अंदावा घाट का करीब 3 वर्षों से पेंडिंग पड़ा पैंटून पुल का कार्य युद्ध स्तर पर।

वर्षो से पढ़ा पेंट ट्यून पुल का कार्य अंदावाघाट पर चालू |

क्षेत्रीय जनता ने ली राहत की सांस। उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील चकरनगर के अंतर्गत आने वाला अंदावाघाट जिसकी एक बाजू में अंदावा का मौजा मल्लाह मडैंयां लगता है तो दूसरी तरफ दूसरी बाजू में नौगावा यानी कि अंदावा विकासखंड महेवा का क्षेत्र है और नौगावा विकासखंड चकरनगर का क्षेत्र है। यहां पर पिंटू पुल सन 1993 में जिलाधिकारी निरोती लाल गुप्ता के द्वारा सैंक्शन महेंद्र सिंह प्रधान, कैप्टन साधु सिंह चौहान व पत्रकार डॉ एस बी एस चौहान के अथक प्रयासों से यह पेंटून पुल स्वीकृत हुआ था जो काफी समय से लंबित होने की बाद इस पुल का निर्माण कराया गया।

पिछले करीब 3 वर्षों से सेंचुरी विभाग नें अटकल पैदा करने के बाद इस पुल को नहीं बनने दिया जिसे लगभग एक दर्जन विकासखंड महेवा के गांव जो तहसील चकरनगर में अपने नित्य कार्यों हेतु आते हैं बेहद परेशानी और मुसीबत का सामना कर रहे थे इस परेशानी को दूर करने के लिए ब्रह्म शक्ति के रूप में उप जिलाधिकारी महोदय ने अपने लंबे हाथ बढ़ाकर यहां से लेकर लखनऊ तक की कमान को संभाला और इस पुल के निर्माण के लिए हर तरीके से स्वीकृत लेकर कार्य चालू कराया। इस संबंध में जेई आरके वर्मा बताते हैं कि 2 दिन पहले उप जिलाधिकारी महोदय ने मुझे अपने ऑफिस में तलब किया और पेंटून पुल की जानकारी चाही जिस पर उन्हें अवगत कराया गया की सरकार कार्य चालू है तो उप जिला अधिकारी ने यह निर्देश देते हुए कि कार्य बीरबल की खिचड़ी ना बनी रहे बल्कि यह कार्य युद्ध स्तर पर तत्काल संपादित कराया जाए।

इसी संबंध में कृष्ण पाल सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारा कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है लेवर और संबंधित संयंत्र सुचारू रूप से कार्य को सही अंजाम दे रहे हैं दोनों तरफ से अभी हमने चह बना रहे हैं। जैसे ही हम इस कार्य से निवृत्त होते हैं फौरी तौर पर पेंटून सीरियल से जोड़कर जनता का आवागमन दो-चार दिन में ही चालू करने की आशा लगाए हुए हैं क्योंकि उप जिलाधिकारी महोदय और ग्राम प्रधान नौगावा धर्मेंद्र प्रताप सिंह चौहान विशेष रूप से लगन शील हैं और उनका ध्यान भी इस ओर विशेष रूप से है।

जब संबाददाता ने युवा धर्मेंद्र प्रताप सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि यह हमारे हाकिम परगना महोदय की देन है यूं तो हम लोगों ने पहले भी बहुत प्रयास किए लेकिन पुल नहीं बनवा पाए सिर्फ यह कह कर मामला टाल दिया जाता था कि सेंचुरी बाधक है लेकिन हकिम परगना के चलते प्रयास सारी बाधाएं दूर हो गई और पुल का कार्य चालू हो गया है इसके लिए हमारे वरिष्ठ अधिकारी सहयोगी जन सभी बधाई के पात्र हैं मैं सबका आभार जताता हूं।

Check Also

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

Trending Videos