दरभंगा : जिला में अग्निकांडों का सिलसिला आज भी जारी रहा। दो जगहों पर अलग-अलग अगलगी की घटना में बड़े पैमाने पर परी संपत्ति की क्षति हुई है। हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में 9 घर जलकर राख हो गये। वहीं बहादुरपुर प्रखंड के बसतपुर में तीन घरों में आग लग गई। जिसमें एक बाइक, दो साईकिल, पम्पिंगसेट सहित लाखों का स्वाहा हो गया।
मौके पर अंचलाधिकारी ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन नियम के तहत 9800 रूपये का चेक एवं पॉलीथीन सीट उपलब्ध कराया है। यहां उपेन्द्र यादव, बलाधर यादव और उमाधर यादव का घर जला है। माले के प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की मांग की है।
वहीं हनुमानगर संवाददाता के अनुसार 3 साल बाद फिर पटोरी गांव में अग्निकांड हुआ था। जहां उस समय 1200 घर जले थे। आज हुए अग्निकांड पर काबू पाने में लोगों ने पम्पसेट का उपयोग किया। अग्निकांड के सभी पीड़ित बेघर होकर खुले आकाश के नीचे रह रहे है। जबतक अग्निशमन दस्ता पहुंचा। उससे पहले ग्रामीण ने आग पर काबू पा लिया था। इस अग्निकांड में एक भैंस भी झुलस गई है। अचंलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों के बीच 9800 रूपये की दर से लोगों को उपलब्ध कराया।