डेस्क : सी एम साइंस कॉलेज एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष अंकित सिन्हा के अगुवाई में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। मिलन समारोह में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार प्रदेश सचिव अनुराग सिंह गौतम विश्विद्यालय अध्यक्ष अमित कुमार झा जिला प्रवक्ता मो साकिब सहित जिला व प्रदेश के छात्रनेता कार्यक्रम में उपस्थित हुये।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा होली एक ऐसा त्योहार है जिसमे सभी जाति धर्म के लोग हर गिला सिकबा को भूल कर सादगी उमंग और हरसोउल्ला के साथ।एक दूसरे को गला लगाते है रंग गुलाल अबीर लगाकर खुशी मनाते है वही जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जिला के तमाम छात्र छात्राओं युवाओं पदाधिकारियो सहित मूलक का स्तम्भ मीडिया बंधुओं को होली की हार्दिक बधाई दिए।
प्रदेश सचिव अनुराग सिंह गौतम ने कहा ये देश का विकाश तब हो सकता है जब सभी आपसी भाई चारा बनाकर हर्सो उल्लास के साथ होली मनाएंगे। समारोह में छात्र नेता अरुण बिहारी बाबा मुरारी कुमार, अमन कुमार, प्रिंश, राजादिंपाशु दादा अभिनन्दन ,आकाश कुमार ,श्रवण यादव ,संदीप कुमार, मनीष कुमार , अवनित कुमार, सौरव यादव,सुमन कुमार, ज्योति श्री,जया झा अनुराग कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राओं उपस्थित हुए।
दरभंगा के वकालतखाना में होली मिलन समारोह आयोजित
मंगलवार को वकालत खाना भवन मे होली मिलन समारोह आयोजित की गई। एक तो रंग गुलालों का सुरुर उपर से फाग के तराने पर झूमते वकीलों की मस्ती देखते ही बनती थी। होली ऐसी की लोग उम्र का भेद भुलाकर वास्तविक होली का आनंद उठाया।
मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, महासचिव कृष्णकुमार मिश्रा, पूर्व लोक अभियोजक विनय सिंह, पूर्व अध्यक्ष अंबर इमाम हासमी, जीतेंद्र नारायण झा, अनिल कुमार प्रसाद, सुधीर कुमार झा, अरुण कुमार मिश्रा संतोष कुमार सिन्हा, कुमार उत्तम, मुरारी लाल केवट, हरेराम साहू, शिवशंकर झा, प्रदीप कुमार यादव, ललन कुमार, सुमन समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाये। वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता परिषद् के वकीलों ने हेमंत कुमार की अध्यक्षता में रंग-गुलाल के साथ आपस में गले मिलकर खुशियां बांटी।