लखनऊ(सूरज अवस्थी) : निगोहा में चोरों ने फिर एक बार एक फौजी के घर को निशाना बनाया है सुखदेव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय लाला प्रसाद यादव भगवानपुर निगोहा बाजार लखनऊ के मूल निवासी हैं , सुखदेव प्रसाद उर्फ फौजी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है सुखदेव के मुताबिक चोरों ने मंगलवार की बीती रात को चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए उसके बाद चोरों ने श्रृंगारदान का ताला तोड़कर उसमें रखे 46000 रुपए लेकर चोर रफूचक्कर हो गए जब सुबह हुई तो सुखदेव प्रसाद ने मेन गेट का ताला टूटा देख कर उसके होश उड़ गए, और जब उसने श्रृंगारदान का ताला टूटा देखा तो उसमें चेक किया तो उसमें रखे 46000 रुपए नहीं थे सुखदेव ने बताया कि हमें शक है कि हमारे घर में काम कर रहे अखिलेश ने ही चोरी को अंजाम दिया है ।
अखिलेश के खिलाफ ही सुखदेव ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है जब इस संबंध में निगोहा थाना अध्यक्ष जगदीश पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर अखिलेश के खिलाफ 457,380 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है इसकी विवेचना कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।