Breaking News

निगोहा में चोरों ने फौजी के घर को बनाया निशाना, मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर हुए दाखिल…

लखनऊ(सूरज अवस्थी) : निगोहा में चोरों ने फिर एक बार एक फौजी के घर को निशाना बनाया है सुखदेव प्रसाद पुत्र  स्वर्गीय लाला प्रसाद यादव भगवानपुर निगोहा बाजार लखनऊ  के मूल निवासी हैं , सुखदेव प्रसाद उर्फ फौजी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है सुखदेव के मुताबिक चोरों ने मंगलवार  की   बीती रात को चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए उसके बाद चोरों ने  श्रृंगारदान का ताला तोड़कर उसमें रखे 46000 रुपए लेकर चोर रफूचक्कर हो गए जब सुबह हुई तो सुखदेव प्रसाद ने मेन गेट का ताला टूटा देख कर उसके  होश उड़ गए, और जब उसने श्रृंगारदान  का ताला टूटा देखा तो उसमें चेक किया तो उसमें रखे  46000 रुपए नहीं थे सुखदेव ने बताया कि हमें शक है कि हमारे घर में काम कर रहे अखिलेश ने ही चोरी को अंजाम दिया है ।

अखिलेश के खिलाफ ही सुखदेव ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है जब इस संबंध में निगोहा थाना अध्यक्ष जगदीश पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर अखिलेश के खिलाफ 457,380 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है इसकी विवेचना कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos