डेस्क : जाने माने लेखक और मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ बीरबल झा ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी बच्चों की जान बचाने के लिए विशेष अनुरोध करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य की गुणवत्ता बनाए रखना राज्य का मामला है और साथ ही सरकार की जिम्मेदारी है।
मिथिला के ‘यंगेस्ट लिविंग लीजेंड’ रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखनेवाले डॉ बीरबल झा जोड़ देते हुए कहा- ”एक बच्चे की मृत्यु कई पीढ़ियों की समाप्ति के बराबर है । इस तथ्य से कौन इनकार करेगा कि राष्ट्र का भविष्य बच्चों की सुरक्षा और स्वस्थ विकास पर टिका है? इन गरीब बच्चों को खराब स्वास्थ्य प्रबंधन की कमी के कारण भगवान की दया पर नहीं छोड़ा जा सकता है।”
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
2017 में हरियाणा के गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या करने के बाद लिखी गई किताब ‘चाइल्ड सेफ्टी ‘ के लेखक डॉ बीरबल झा ने आगे कहा कि यह हृदयविदारक है घटना कि अब तक राज्य में विभिन्न अस्पतालों में इंसेफेलाइटिस और हाइपोग्लाइसीमिया से सौ बच्चों की मौत हो चुकी है और सौ अन्य अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं। एक बच्चे की मौत की बराबरी सिर्फ 4 लाख रुपये का मुआवजा से नहीं की जा सकती है से जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को बतौर उक्त अनुग्रह राशि के भुगतान की घोषणा की है।