डेस्क : ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के बैनर तले शनिवार को किलाघाट से नाका न. 5, मौलागंज, नाका-6 के रास्ते लहेरियासराय टावर होते हुए दरभंगा कमिश्नरी तक एक खामोश विरोध प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन देश भर में लगातार हो रहे माॅबलिंचिंग के विरोध में बुलाया गया था। लगातार बेकसूरों को देश भर में मारा जा रहा है, जुल्म ढ़ाया जा रहा है, सरकार खामोश तमाशाई बनी हुई है, आतंकियों को समर्थन करती नजर आ रही है। इस पर अविलंब रोक लगाने एवं कानून बनाने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ की ओर से बुलाया गया था जिसमें विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ।
इस विरोध प्रदर्शन/सभा को अंजुमन खुद्दाम-ए-मिल्लत, दरभंगा, अंजुमन कारवान-ए-मिल्लत, दरभंगा, विश्व युवा सशक्तिकरण संघ, दरभंगा, मिथिला समाजवादी शक्ति, दरभंगा, बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा, एस.यु.सी.आई, बहुजन मुक्ति पार्टी, आईसा एवं अन्य कई संगठनों के एलावा अमन पसंद अवाम का भी समर्थन प्राप्त था। विरोध जुलूस का नेतृत्व बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम एवं 11 सदस्यी टीम के अध्यक्ष अलहाज अजीमुद्दीन उर्फ मोईन कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस को कामयाब बनाने में एजाज अहमद उर्फ कल्लु खान, रेयाज खान कादरी, अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान, नफिसुल हक रिंकु, डा0 यासिर अरसलान खान, आस मोहम्मद, शर्फे आलम तमन्ना, पुट्टु खान, जहाँगीर कुरैशी, ई0 मो0 इश्तयाक, फरीदुद्ीन रूस्तम, नवाब अख्तर, मकसूद आलम पप्पु खान, सरवर अली फैजी, विजय कुमार झा, सैयद खलिकुज्जमा ‘‘पप्पु’’, रूस्तम कुरैशी, बदरूल खान, मोतिउर रहमान, मो0 हीरा, जाहिद हुसैन, अशरफ सुबहानी, प्रो0 शाकिर खलीक, लईक मंजर वाजदी, निसार अहमद मुरियावी, राजा खान, मो0 नौशाद आदि शामिल हैं।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
विरोध जुलूस में सभी लोग मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए अपना शांतिपूर्ण ढ़ंग से हाथों में मांग एवं विरोध की तख्तियाँ लेकर विरोध जता रहे थे और केन्द्र एवं राज्य सरकार सेे माॅबलिंचिंग जैसी घटना पर अविलंब इसी लोकसभा सत्र में कानून बनाने की मांग कर रहे थे। कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने बताया कि अगर सरकार इस गंभीर मुद्दे पर नहीं जागी और कानून नहीं बनाया तो जल्द ही भारत बंद का एलान करेंगे। कारवाँ के अध्यक्ष नजरे आलम के एलावा, मोईन कुरैशी, नफिसुल हक रिंकु, रेयाज खान कादरी, मुन्ना खान, फरीदुद्दीन रूस्तम, मुफती अब्दुल गफफार साकिब, डा0 यासिर खान, रूस्तम कुरैशी, नवीन खट्टीक, प्रिंस कुमार कर्ण आदि के एलावा लोगों ने सभा को संबोधित किया और सरकार से अविलंब माॅबलिंचिंग पर कानून बनाने की मांग की। विरोध प्रर्दशन के समर्थन में बहुजन मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष वी.एल. मातंग ने दरभंगा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
विरोध प्रदर्शन को समर्थन करने वाले सभी संगठनों, दरभंगा मधुबनी एवं समस्तीपुर से आए तमाम मुसलमानों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए नजरे आलम ने कहा कि जिस प्रकार से कमिश्नरी स्तर के विरोध प्रदर्शन में तमाम लोगों ने एकजुटता, भारत की एकता अखंडता को बचाने के लिए सड़कों पर कारवाँ के साथ संयुक्त रूप से आए हैं यकीनन केन्द्र की गुंगी, बहरी और बेहिस सरकार को घुटना टेकने पर मजबूर कर देंगे। प्रदर्शन में शामिल होने वालों में असरार दानिश, एम.ए. सारिम, अजमद अली मुखिया, मो इसराफिल, डा राहत अली (प्रवक्ता), जावेद करीम जफर अंसारी, खालिद महमूद, गुलाम मोहम्मद, कमरे आलम, सउद आलम, शमसुज्जोहा खान विकी, रजाउल्लाह अंसारी, मो आरजू खान, मो गुड्डू, नासिर हुसैन, लाल बाबू अंसारी, अशरफ जमाल, शाहिद खान, तनवीर खान, मो अशरफ, शाहनवाज अली खान (सन्नू खान), डॉ अहमद रहमानी, अंसार अहमद, राजू खान, मो0 नसीर खान, अबू अहमद खान, अंसार अहमद, इकरार अली, मोहम्मद इकरार, ई ईरशाद खान, सबाहत इफतेखार साहिल खान, एहसानुल हक, अमन नवाज खान, मो शरफुद्दीन हामिद, मुजफर चांद, सालेह अतीक (बरही), अमजद इकबाल, मो इमाम, नन्हे खान, एस.ए. जिया, जिशान इलाही, कारी साबिर हुसैन, मौलाना मो0 सगीर, रिजवान अहमद आदि हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सभा के समापन पर जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर बहाल मजिस्ट्रेट को 11 सदस्यी टीम ने ज्ञापन सौंपा।