Breaking News

विप में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भड़की, डिप्टी सीएम पर लगाए कई गंभीर आरोप

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : विधान परिषद में गुरुवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया। नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का गुस्सा आज सातवें आसमान पर था। सदन में उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा।

राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर सृजन घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा के साथ कांग्रेस पर चारा घोटाला मामले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा-कांग्रेस भी चारा घोटाला में शामिल है, अब इन सबकी जांच भी होनी चाहिए।राबड़ी ने कहा कि सुशील मोदी जब तक लालू प्रसाद यादव का नाम नहीं लेते, उनका खाना हज़म नही होता है।सुशील मोदी खुद को पाक साफ बताते हैं जबकि उनके पास खुद अकूत संपत्ति है। इसके साथ ही नीतीश कुमार की भी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। इनकी सरकार में 36 घोटाले हुए, इनकी विदेशों में भी संपत्ति है।

विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन का प्रश्नकाल 10 मिनट तक बाधित रहा। राबड़ी देवी को कार्यकारी सभापति हारूण रशीद समझाते-बुझाते रहे, शांत रहने को कहते रहे। लेकिन राबड़ी पर उसका कोई असर नहीं पड़ा और वो लगातार सदन में सत्तापक्ष पर हमलावर रहीं।

दरअसल, बुधवार को चारा घोटाले को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सदन में लालू परिवार पर तंज कसा था जिसकी वजह से आज राजद के सदस्यगण काफी नाराज नजर आए।

तीन तलाक बिल को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि राजद भी इस बिल का विरोध कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू जब सरकार में है तो तीन तलाक के बिल के विरोध का दिखावा क्यों कर रही है। राबड़ी ने रामविलास पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि रामविलास पासवान तो हमेशा ही इधर- उधर करते रहते हैं।जिनकी सत्ता रहती है उनके पास ही जाते हैं।

सीएम नीतीश के इलेक्ट्रिक कार पर घूमने पर तंज कसते हुए राबड़ी ने कहा कि सीएम बने रहने का शौक है और वो हमेशा अपना चोला बदलते रहते हैं।

Check Also

तबादला एक्सप्रेस :: दरभंगा सिटी एसपी, समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 29 IPS अफसरों का तबादला, 16 जिलों में नए एसपी यहां देखें पूरी लिस्ट…

  डेस्क। बिहार में बीते कुछ दिनों से तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। पहले वरीय …

दरभंगा के नये नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, कई जिलों के डीएम बदले 43 IAS व‌ 5 BAS अफसरों का तबादला

डेस्क। बिहार में बड़े पैमाने पर IAS व BAS अफसरों का तबादला किया गया है। …

डीआईजी बाबू राम समेत 14 IPS का ट्रांसफर, राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र दरभंगा के आईजी की कमान

डेस्क। बिहार में 14 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईजी से …