Breaking News

रोडवेज की अनुबंधित बसें सात दिन में सुधर जाए-राज शेखर

– रोडवेज संग अनुबंधित बसों के रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
– बसों की भैतिक दशा सुधारने के लिए अफसरों को अल्टीमेटम दिया

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: रोडवेज बसों के अलावा अनुबंधित बसों में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने, दुर्घटनाओं में कमी लाने, जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने के मकसद से फिटनेस जांच बस डिपो में होगी। इसके लिए डिपो स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई है। जहां निगम और अनुबंधित बसों के भैतिक सत्यापन 31 जुलाई तक कराने के निर्देश प्रबंध निदेशक राज शेखर ने दिए। रोडवेज में तीन हजार के करीब अनुबंधित बसें संचालित होती है।
डिपो स्तर पर बसों की जांच रिपोर्ट सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपने क्षेत्रीय प्रबंधक देंगे।

वहीं अनुबंधित बसों में पायी गयी कमियों को सात दिनों में ठीक कराने के लिए वाहन स्वामियों को क्षेत्रीय प्रबंधक अपने स्तर से अवगत कराकर सुधार कराएंगे। वहीं बस दुर्घटनाओं में रोक-थाम के लिए बसें नियंत्रित गति से चले। इसके लिए बस में लगी स्पीड लिमिट डिवाइस की जांच होगी। क्षेत्र के सेवा प्रबंधक यह सुनिश्चित करेंगे 31 जुलाई तक लंबी दूरी की बस सेवाओं में और 15 अगस्त तक बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस कार्यरत हो जाए। बसों में सुधार के लिए तीन लोग जिम्मेदार एमडी राज शेखर ने रोडवेज बसों के अलावा अनुबंधित बसों में सुधार के लिए तीन लोगों की जिम्मेदारी तय की है। इनमें पहले नंबर पर हर बस डिपो पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया गया है। दूसरे नंबर पर बसों की जहां मरम्मत होती है उस कार्यशाला के प्रभारी व तीसरे नंबर पर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी बसों के रखरखाव के मामले में जिम्मेदार होंगे।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …