डेस्क : दरभंगा मंडल कारा के सहायक जेल अधीक्षक निर्मल कुमार को गंभीर कदाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। इसकी पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक ने बताया कि निर्मल कुमार अक्सर काम में लापरवाही बरत रहे थे। कई बार वे वरीय अधिकारियों को भी धमकी दे चुके हैं। इसके अलावा कुछ बंदियों से भी उनकी सांठगांठ का मामला सामने आया था। इन्हीं आरोपों के कारण उन्हें गुरुवार को निलंबित कर दिया गया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि निर्मल कुमार कैदियों को जेल प्रशासन के विरुद्ध भड़काने का भी काम करते थे। लापरवाही बरतने पर उनसे कई बार स्पष्टीकरण पूछकर चेतावनी भी दी गई, लेकिन उनके आचरण में कोई परिवर्तन नहीं आया। फलस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले वे मुंगेर और बिक्रमगंज में भी गलत आचरण की वजह से निलंबित किए जा चुके हैं। वरीय अधिकारी से उलझना हमेशा से उनकी आदत रही है। इसी कारण उन्हें कई बार निलंबित किया जा चुका है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
सहायक जेल अधीक्षक निर्मल कुमार ने जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। निर्मल कुमार ने कहा कि अपनी मान-मर्यादा की रक्षा के लिए मैंने गुरुवार को ही निलंबन से पहले इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा कि मैंने जेल अधीक्षक कार्यालय के लिपिक को अपना इस्तीफा हस्तगत कराने के बाद इसकी प्रतिलिपि जेल आईजी को भी व्हाट्सएप पर भेज दिया था। हालांकि जेल अधीक्षक ने कहा कि मुझे अभी तक उनका इस्तीफा नहीं मिला है।