डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोइलवर में सोन नदी पर बनने वाले 6 लेन पुल का निरीक्षण किया। इस पुल का निमार्ण एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है और इसका निमार्ण तीव्र गति से चल रहा है।
एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि छह लेन में से तीन लेन पुल मार्च
2020 तक चालू करा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पटना एवं भोजपुर जिले के भू-अर्जन के बचे हुये कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दोनों जिलाधिकारी को दिया। मुख्यमंत्री ने दानापुर-बिहटा फाेर लेन एलिवेटेड पथ के प्रस्तावित एलाइनमेंट का भी निरीक्षण किया।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
एनएचएआई द्वारा इसका डीपीआर बना दिया गया है एवं भू-अर्जन की कार्रवाई जारी है। यह एलिवेटेड पथ खगौल आरओबी से प्रारंभ होगा तथा दानापुर स्टेशन के सामने और सिवाला चौक पर एलिवेटेड पथ पर चढ़ने एवं उतरने के लिये रैम्प रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कोइलवर से आरा होते हुये बक्सर फोरलेन की प्रगति का भी जायजा लिया। इसमें आरा शहर में 13 किलोमीटर लंबा बाईपास बन रहा है। मुख्यमंत्री ने इसके
निमार्ण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिया। उन्होंने आरा शहर में बड़हरा गुमटी पर बन रहे आरओबी के कार्य को भी शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने
का निर्देश दिया।
आरा-सहार पथ पर ट्रकों का ज्यादा दबाव है और सहार पुल बनने के बाद यह प्रमुख पथ बन गया है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव पथ को दो लेन के चौड़ीकरण
एवं उनके मजबूतीकरण का निर्देश दिया ताकि आरा से सहार होते हुये पटना जाने का एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सके। गीले बालू लदे ट्रकों द्वारा पथों को खराब किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और कड़ाई से इस संबंध में योजना बनाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, प्रधान सचिव पथ निमार्ण अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित एनएचएआई के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।