Breaking News

दरभंगा के डीटीओ कार्यालय में यूथ कांग्रेस का धरना व नंगधरन प्रदर्शन, नये मोटर वाहन विधेयक का किया विरोध

डेस्क : दरभंगा युवा कांग्रेस द्वारा नये मोटर वाहन विधेयक 2019 के खिलाफ वृहस्पतिवार को जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस नये विधेयक से आम जनता का दोहन किया जा रहा है। धरना को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती जा रही है। वहीं मोदी सरकार गरीब जनता पर डाका डाल रही है। कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम ने कहा कि इस नये मोटर वाहन कानून से पूरा देश आक्रोशित हैं।

वहीं इस धरना की अध्यक्षता कर रहे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि जल्दबाजी में लिया गया यह काला कानून सरकार शीघ्र वापस ले। अन्यथा देश की जनता और युवा कांग्रेस आपकी सरकार को उखार फेंकने को तैयार है। युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी अबु तनवीर, वरिष्ठ युवा नेता तनवीर अनवर, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रतिकान्त झा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है।

मंच संचालन करते हुए डॉ. खोदादाद ने कहा कि मोदी सरकार से देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही है। इसलिए सरकार मध्यम वर्ग के लोगों का आर्थिक दोहन कर रही हैं। नेताओं ने भारत सरकार के परिवहन मंत्री के नाम एक मांग पत्र जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपा। जिसमें इस कानून को वापस लेने की बात कही गई है।

धरना को संबोधित करने वालों में कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज झा, दयानंद पासवान, आनंद अलोक, प्रभाकर चौधरी, आशुतोष झा, सुदिष्ठ ठाकुर, बाबू साहेब झा, अमित कुमार, निखिल आशा, जीवनान्द झा, धीरज झा व एनएसयूआई अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार आदि थे।

देखें वीडियो

Check Also

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …