Breaking News

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, अनुसंधानकों के साथ समीक्षा बैठक में एसएसपी बाबूराम ने दी चेतावनी

डेस्क : दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने मंगलवार को अनुसंधानकों के साथ बैठक कर कांडों के निष्पादन की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने निष्पादित कांडों का आरोप पत्र हर हाल में कोर्ट में समर्पित करने का आदेश दिया। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा कि सिर्फ रिपोर्ट कर देने से यह नहीं माना जाएगा कि कोर्ट में उन्होंने आरोप पत्र समर्पित कर दिया है, उन्हें अब रिपोर्ट करने के साथ कोर्ट की पावती रसीद भी संलग्न करनी होगी। इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया।

एसएसपी बाबूराम

उन्होंने बैठक में अनुसंधानकों से फीड बैक लिया। मसलन, कितने मामले लंबित है और कितने मामलों का निष्पादन लक्ष्य के अनरूप किया गया है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी कांड को पेंडिग रखना अथवा निष्पादित मामलों में कोर्ट के अंदर आरोप पत्र समर्पित नहीं करना बड़ा अपराध है।

ऐसा स्थिति में संबंधित अनुसंधानकों को जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने बारी-बारी से कांडों के निष्पादन का हाल जाना। बैठक में नगर एसपी योगेंद्र कुमार सहित जिले के सभी अनुसंधानक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …