Breaking News

एसबीआई खाताधारी ध्यान दें ! जमा-निकासी से जुड़े 9 नये नियम लागू

डेस्क : एसबीआई के लोन, चेकबुक, एटीएम, न्यूनतम बैलेंस चार्ज, पेट्रोल-डीजल की खरीद पर कैशबैक, आरटीजीएस और एनईएफटी से जुड़े नियम बदल गए हैं। इन बदले हुए नियमो का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। 

1 SBI बैंक से कैश निकालना
एसबीआई खाताधारक जिनका मासिक बैलेंस औसतन 25000 रहता है, वह बैंक ब्रांच से 2 बार मुफ्त में कैश निकाल सकते हैं। 
– 25000 से 50000 औसत बैलेंस वाले खाताधारक 10 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं। 
– 50000 से 1,00,000 रुपये तक के औसत बैलेंस वाले खाताधारकों बैंक ब्रांच से 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं। 
– 1,00,000 रुपये से अधिक औसत बैलेंस वाले खाताधारक बैंक ब्रांच से कैश निकालने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। बैंक ब्रांच से वह कितनी बार भी कैश निकाल सकते हैं।  15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं। 
– फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर 50 रुपये और जीएसटी देना होगा।

2 कैश डिपोजिट ट्रांजेक्शन 
एसबीआई अब 3 मुफ्त कैश डिपोजिट ट्रांजेक्शन महीने में देगा। इसके बाद बैंक आपसे 50 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा। 

3 एसबीआई एटीएम से 12 बार मुफ्त निकासी
एसबीआई के एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा बढ़ जाएगी। मेट्रो शहर के ग्राहक जहां एसबीआई एटीएम से दस बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, वहीं अन्य शहरों में यह सीमा 12 हो गई है। यही नहीं, एसबीआई खाते में निर्धारित मासिक औसत बैलेंस (एमएबी) नहीं बनाए रखने पर जुर्माने की रकम में भी 80 फीसदी तक की कटौती हुई है।

4 पेट्रोल-डीजल की खरीद पर कैशबैक नहीं
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 0.75 फीसदी का कैशबैक नहीं मिलेगा। सेस घटने से 10 से 13 सीटों वाले पेट्रोल-डीजल वाहन सस्ते होंगे।

5 घटे चेक बुक के पन्ने 
एसबीआई ने चेक के द्वारा किए जाने वाली पेमेंट थोड़ी महंगी हो गई है। अब बचत खाते पर एक वित्त वर्ष में 25 की जगह केवल 10 चेक ही मुफ्त देगा। इसके बाद 10 चेक लेने पर 40 रुपये देने होंगे। जबकि पहले मुफ्त चेक बुक के बाद 10 चेक लेने पर 30 रुपये देने पड़ते थे। इस पर जीएसटी (GST) अलग से चुकाना होगा।

6 चेक बाउंस होने पर लगेंगे 168 रुपये
एसबीआई बैंक ने चेक बाउंस होने वाले मामलों में सख्ती बरतनी के मकसद से चार्जेस बढ़ा दिये हैं। 1 अक्टूबर से कोई भी चेक तकनीकी या किसी भी कारम से बाउंस होने पर जीएसटी मिलाकर 168 रुपये चुकाने होंगे। 

7 घटाया न्यूनतम बैलेंस और बदले चार्जेस


– एसबीआई 1 अक्तूबर से मेट्रो शहरों के ग्राहकों के लिए मासिक न्यूनतम बैलेंस घटाकर 3,000 रुपये कर देगा, जो अभी 5,000 रुपये था।

– अगर अब आपका न्यूनतम बैलेंस 50 फीसदी तक कम होता है तो 10+जीएसटी का चार्ज लगेगा। अगर न्यूनतम बैलेंस 50 से 75 फीसदी कम होता है तो 12+जीएसटी लगेगा। अगस न्यूनतम बैलेंस 75 फीसदी से अधिक कम होता है तो 15+जीएसटी लगेगा।

– गांवों और छोटे कस्बो में न्यूनतम बैलेंस 1,000 रुपये मेंटेंन करना होगा। अगर अब आपका न्यूनतम बैलेंस 50 फीसदी तक कम होता है तो 5+जीएसटी का चार्ज लगेगा। अगर न्यूनतम बैलेंस 50 से 75 फीसदी कम होता है तो 7.5+जीएसटी लगेगा। 

8 NEFT और RTGS के चार्ज भी बदले
 

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT ) और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS ) का शुल्क भी बदल गया है। 10,000 रुपये तक का एनईएफटी लेनदेन पर दो रुपये के साथ जीएसटी लगेगा। वहीं दो लाख से अधिक की राशि एनईएफटी करने पर 20 रुपये के साथ ग्राहकों को जीएसटी देना होगा। आरटीजीएस से दो लाख से पांच लाख तक भेजने पर 20 रुपये के साथ जीएसटी लगेगा। पांच लाख रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। बता दें कि यह डिजिटल पेमेंट माध्यम से मुफ्त है लेकिन ब्रांच पर इसकी फीस लगाई जाती है।

9 लोन

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण, होम लोन, कार लोन और अन्य खुदरा ऋणों पर कल से 1 अक्टूबर से ब्याज दर रेपो दर के आधार पर वसूलेगा। बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने सभी तरह के परिवर्तनीय ब्याज दर वाले ऋणों के लिए बाहरी मानक रेपो दर को मानेगा। यानी अगले 5 दिन में एसबीआई बैंक के लोन से जुड़े नियम बदल जाएंगे।

बदल जाएगा इन लोन पर ब्याज का तरीका

– होम लोन

-कार लोन

– पर्सनल लोन

– लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण

– ट्रैवल लोन

Check Also

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

विद्यापति जैसे महान् भाषाविद् और विद्वान द्वारा वरिष्ठ मैथिल रचनाकारों का पूर्ण सम्मान

डेस्क : विद्यापति संस्कृत विद्वान के परिवार में जन्म लिए थे तथा खुद भी संस्कृत …