राज प्रताप सिंह लखनऊ ब्यूरो : प्राणि उद्यान में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर सोमवार को प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक कर्तव्य है। पारिस्थितिकी तन्त्र को बचाने के लिए ज्ञान, व्यवहार,कौशल एवं पर्यवेक्षण की आदत विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले कीटनाशकों का पक्षियों व कीटों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
इसके लिए जीवों के संरक्षण का संदेश ग्राम स्तर तक पहुंचाकर वन्य प्राणि संरक्षण की भावना विकसित करनी होगी। कार्यक्रम में छात्रों से वन्य प्राणि संरक्षण में योगदान देने के लिए कहा। कार्यक्रम में मौजूद प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि विचारों और कल्पनाओं को शामिल कर हम वन्य प्राणि संरक्षण का लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इसके बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुनील पांडे ने कहा कि वन्य प्राणियों को संरक्षण हमारी अत्यन्त प्राचीन परम्परा है। प्राणि उद्यान के निदेशक आरके सिंह ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन अधिकारियों व वन कर्मियों को पुरस्कृत किया।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)