डेस्क : दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट चौक के पास बुधवार देर रात थियेटर में की गयी पिटाई के खुन्नस में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। दो गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली मारने के बाद बदमाश बिरौल की तरफ भाग निकले। अचानक गोली चलने से चारों तरफ अफरातफरी मच गयी।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
जख्मी युवक बिरौल थाना के अकबरपुर बेंक गांव निवासी स्व. भिखारी आचार्य का पुत्र माधव आचार्य (21) बताया जाता है। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवनगरघाट में दुर्गापूजा मेला में थियेटर में प्रोग्राम देखने के दौरान अज्ञात बाहरी युवकों के साथ स्थानीय युवकों की मारपीट हो गयी। इसमें बाहरी युवकों की जमकर पिटाई कर दी गयी। आक्रोश तथा खुन्नस में घात लगागर छिपे बाहरी युवकों ने जब माधव को एक लड़के के साथ बाइक से जाते देखा तो उसका पीछा किया। घटनास्थल के पास जिस समय पीछे से गोली चलाई गयी, उसी समय माधव की बाइक कोर्थु की ओर जानेवाली पीडब्लूडी सड़क की ओर मुड़ गयी। इससे गोली बाइक के पीछे बैठे माधव की जांघ में लग गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद से माधव अपने ननिहाल शिवनगर में नाना परशुराम झा के यहां अपनी मां भुल्ली देवी के साथ रह रहा है। घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। अभी तक किसी तरह की पुलिस कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल बिरौल थाना क्षेत्र में पड़ता है। जबकि बिरौल थानाध्यक्ष किशोर कुणाल ने कहा कि मेरे थाना क्षेत्र की घटना नहीं है। घटनास्थल घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में है।
मामले में बिरौल एसडीपीओ ने बताया कि मामला किस थाना क्षेत्र का है इसकी तहकीकात की जा रही है। घायल का बयान लिया जा रहा है। इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।