Breaking News

ब्लॉकस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए इसमें हार जीत का कोई महत्व नहीं होता। उक्त विचार ब्लॉक स्तरीय वाल क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारम्भ में उपजिलाधिकारी चकरनगर सत्य प्रकाश मिश्र ने गुब्बारे छोड़कर किया।

वहीं समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य निरंजन इंटर कॉलेज निरंजन नगर राम चंद्र सिंह सेंगर नें किया।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर उन्हें उचित संसाधन उपलब्ध कराये जायें तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जनपद में ही नहीं मण्डल व प्रदेश स्थान प्राप्त कर नाम रोशन कर सकते हैं l वहीं प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. ब्रह्म कुमार मिश्रा ने किया lब्लॉक व्यायाम शिक्षक अजय सिंह ने भी खिलाड़ियों को दिशा निर्देश दिए वा अतिथियों का आभार प्रकट किया ।तथा संकुल प्रभारी व रैली व्यस्थापक डॉ आदित्य पांडेय ने भी बच्चों का खूब उत्साहवर्धन करते हुए खेल से सम्बंधित जानकारिया खिलाड़ियों को दीं।वहीं 400मी दौड़ में बालक वर्ग जूनियर मे गुलशन गढ़ी मंगद प्रथम, 600मी मे अरुण हनुमंत पुरा प्रथम रहे कबड्डी व खो खो मे राजपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम रहा l इस अवसर पर वरिष्ठ ए बी आर सी आनन्द मिश्रा,जे पी सिंह,हरिओम व समस्त एन पी आर सी समन्वयक तथा रवि शंकर तिवारी, विमल शुक्ला, प्रदीप सिंह, सोहन,राम सिंदूर, मनोज कुमार, वसंत कुमार बीरबल, स्वेता द्विवेदी, पवन आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Check Also

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …