इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : जनपद की तहसील चकरनगर के अंतर्गत पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भैया दूज के पर्व पर राजस्व गांव गौहानी में दंगल का आयोजन किया गया जहां पर नामी-गिरामी दूर दूर से आए पहलवानों ने अपनी अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने पहलवानों की कला प्रदर्शन देखकर नेत्रों को तृप्त किया।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
यह कार्यक्रम सन 1992 से ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न कराया जाता है यह कार्यक्रम मात्र एक दिवसीय है जिसमें इटावा, भिन्ड, जालौन, आगरा व औरैया जैसे तमाम जिलों से पहलवान उपस्थित होकर अपनी अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हैं। कमेटी के द्वारा पहलवान की कुश्ती के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। दंगल कमेटी के अध्यक्ष श्री आरके दीक्षित ने बताया कि मेला का कार्यक्रम 1992 से अनवरत चलाया जा रहा है प्रतिवर्ष बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न होता है। गांव-क्षेत्र से सम्मानितों के द्वारा इस दंगल में पूरा सहयोग प्राप्त होता है सभी के चलते सहयोग यह कार्यक्रम कुशलता पूर्वक आज भी चलाया जा रहा है।