दरभंगा : मुर्धन्य पत्रकार विनय कुमार अग्रवाल की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना के साथ नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
बंगलागढ़ स्थित उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सार्इं सेवा समिति बिहार-झारखण्ड की ओर से भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दरभंगा नगर निगम के महापौर वैजयंती खेड़िया, मिथिला शोध संस्थान के निदेशक डॉ. देवनारायण यादव, प्रो. जयशंकर झा, राष्टÑपति पुरस्कार से सम्मानित कामनी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मित्रराधा बल्लभ कंठ, सुशांत कुमार, उज्ज्वल कुमार ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सतीश सिंह, सोमेश्वर नाथ दधिची, मुकेश कुमार निराला, निर्भय भारद्वाज, शशिभूषण गुप्ता, सुनील शर्मा, जयनारायण दूबे, ब्रजभूषण, प्रो. रमण झा, श्री अग्रवाल के जीविनी पर प्रकाश डाला। उसके बाद महापौर ने दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में प्रो. अजीत कुमार और काशी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिविर में डा. अभिषेक, डा. शैलेस, डा. अंजू ने 180 मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया। वहीं दवा प्रतिनिधि की ओर से अरूण, संजीव और आशीष ने नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मित्रनाथ झा ने किया।