डेस्क : दरभंगा के केवटी प्रखंड सभागार में शनिवार को जनप्रतिनिधियों व डीलरों का एक दिवसीय पीओएस यंत्र अधिस्ठापन के उन्मूखीकरण कार्यालय सह प्रशिक्षण का आयोजन सीओ सह प्रभारी एमओ की अध्यक्षता में किया गया।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ आलोक कुमार व बीपीआरओ प्रभाकर कुमार झा, सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान श्री झा ने कहा दिसम्बर से पीओएस मशीन में डाटा के आधार पर जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न व मिट्टी तेल मिलेगा।

प्रखंड क्षेत्र के डीलरों को पीओएस मशीन उपलब्ध करायी गयी है। मशीन में राशन कार्ड उपयोग करने वाले परिवार के मुखिया, उनके परिवार के सभी सदस्य और जिस डीलर के यहां से खाद्यान्न व मिट्टी तेल मिलेगा उसका डाटा रहेगा।