Breaking News

पॉस मशीन से ही करें राशन किरासन की बिक्री – डीएम त्यागराजन

डेस्क : दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने जिला के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पोस मशीन से ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्न एवं किरासन तेल की बिक्री सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि पॉस मशीन से खाद्यान्नों की बिक्री करने पर पारदर्शिता बनी रहेगी एवं उपभोक्ता ठगी के शिकार नहीं होंगे। उन्होंने यह निदेश जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में दिया है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिले में अबतक जितने भी पॉस मशीन प्राप्त हो गया है, उक्त सभी को एक्टिव कर पी.डी.एस. डीलर को सौप दिया जाये। डी.एस.ओ. ने बताया कि कुल 1153 पोश मशीन प्राप्त हुआ है, जिसमें से 158 पोश मशीन सक्रिय नहीं है। वहीं 434 पोश मशीन की मैपिंग नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी ने डी.एस.ओ. को आपूर्ति विभाग से फोलोअप करके पोश मशीन की मैपिंग करा लेने का निदेश दिया है। एल.पी.जी. कनेक्शन आवंटन की समीक्षा में पाया गया कि एल.पी.जी. की पेंडेसी बहुत बढ़ गई है। जिलाधिकारी ने इसका नियमित अनुश्रवण करके पेंडेसी को शून्य करने का निदेश दिया है।

राज्य खाद्य निगम की कार्य प्रगति की समीक्षा में जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि एस.एफ.सी. में स्टाफ की काफी कमी हो गई है, जिसके चलते कार्य करने में अत्यंत कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी ने स्टाफ की कमी को पूरा करने हेतु विभाग से बात करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सहकारिता विभाग की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बैठक में पूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति में निर्वाचित पैक्स की भूमिका का विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रतिवेदन उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …