लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल व हिंसा पर कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन हिंसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। योगी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इस कानून से किसी भी जाति या मजहब के लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन फिर भी हिंसा फैलाई जा रही है।योगी ने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किया है।
उनकी संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाते हुए हसनगंज और मदेयगंज में पुलिस चौकी जला दी। इसके अलावा बस, कार व दोपहिया वाहनों में आग लगा दी। योगी ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई करेंगे।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
गलत व्याख्या कर हिंसा व उपद्रव फैला रहे विपक्षी दल केंद्रीय मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून की गलत व्याख्या कर हिंसा व उपद्रव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कानून से किसी का अहित नहीं होगा। सरकार इसके लिए प्रतिबद्घ है।उन्होंने कहा कि हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं होगा। लोग शांति बनाए रखें।