राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। होमगार्ड की टुकड़ी रविवार को इंसास राइफल के साथ गणतंत्र दिवस परेड में नए कलेवर में दिखेगी। होमगार्ड जवान नए परिधान एवं साज-सज्जा के साथ सम्मान मार्च पास्ट करेंगे।
डीजी होमगार्ड आनंद कुमार के निर्देश पर मार्च पास्ट का नेतृत्व निरीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव और पहली बार प्लाटून कमाण्डर गीता वर्मा द्वारा सहायक कमाण्डर का दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है।
विभाग में पहली बार किसी महिला अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिली है। गीता वर्मा वर्ष 2012 बैच की वैतनिक प्लाटून कमाण्डर हैं। गणतंत्र दिवस की वर्ष 2014 की परेड में प्रथम स्थान 2019 में द्वितीय स्थान मिल चुका है।