Breaking News

उत्तर प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा बदली : सीएम योगी

– डिफेंस एक्सपो 2020 के समापन समारोह में सीएम योगी ने ग‍िनाई उपलब्‍ध‍ियां

लखनऊ ब्यूरो।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षा उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो का शनिवार को यहां समापन हो गया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते 4 दिनों में लोगों ने एक नया भारत देखा है। यह समृद्ध, सशक्त और समर्थ भारत है। डिफेंस एक्सपो ने भारत के आने वाले समय का शंखनाद किया है। उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी वैश्विक पहचान मिली है ।


वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस एक्सपो ने उत्तर प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा को बदला है। उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 की स्वर्णिम यादों को लोग हमेशा संजोकर रखेंगे । यह हमारे देश के शौर्य और पराक्रम को बहुत नजदीक से देखने का अवसर था । यह डिफेंस क्षेत्र के लिए महाकुंभ सरीखा है। इस आयोजन के जरिए उत्तर प्रदेश में विकसित किए जा रहे डिफेंस कॉरिडोर को बहुत मजबूत आधार मिला है । डिफेंस कॉरिडोर देश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का एक सशक्त केंद्र बनने में कामयाब होगा ।


मख्‍यमंत्री याेगी आद‍ि‍त्‍यनाथ नेे कहा, डिफेंस एक्सपो 2020 ने हमेशा के लिए स्वर्णिम याद बनकर देश के शौर्य पराक्रम को अपनी आंखों के नजदीक देखने का अवसर प्रदान कराया है। प्रधानमंंत्री नरेंंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालय से जुड़े सभी महानुभवों का आभार व्यक्त करता हूं। यूपी की क्षमता पर किसी को भी प्रश्न च‍िन्‍ह नहीं लगाना चाहिए। हमने हर एक आयोजन को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, जिसे अन्य लोगों को करने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ेगा। ये अब तक का सबसे अविस्‍मरणीय आयोजन है। उत्तर प्रदेश ने रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर आयोजन किया।  


सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बताया क‍ि इंवेस्टर समिट भी हमने सफलतापूर्वक संपन्‍न करवाया। उस दौरान भी लोगों ने कहा था कि उत्‍तर प्रदेश में कौन निवेश करेगा। तब मैंने अपनी पूरी टीम को इस बारे में कहा था, ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास भी बड़ा करना पड़ता है। आप लोगों को जानकर खुशी होगी कि इंवेस्‍टर समिट में पांच लाख करोड़ रुपये के निवशे के प्रस्‍ताव आए थे और में से ढाई लाख करोड़ रुपये के प्रस्‍ताव को हम लोग धरातल पर ले आए हैं। इंवेस्टर समिट के छह माह के बाद हमने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी कर दी। पीएम मोदी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताई है।


सीएम नेे कहा, विगत वर्ष प्रयागराज कुंभ मेला आयोजित किया गया। हम लोगों ने प्रयास किया, जिसमें 24 करोड़ 55 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पहली बार प्रवासी दिवस मनाया। काशी में इस अवसर पर साढ़े सात हजार से ज्यादा अप्रवासी भारतीयों ने भाग लिया। इसके बाद भी कई आयोजन हुआ। ये वर्ष फिर से नये आयोजन हुए, जनवरी में नेशनल यूथ फेस्टिवल हुआ, दूसरा कॉमन वेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का आयोजन हुआ जिसमें नमामि गंगे परियोजना में गंगा को आस्था और अर्थव्यवसथा के साथ जोड़ा। 
सीएम ने बताया क‍ि इन सफल आयोजनों के बाद रक्षा मंत्रालय का प्रस्‍ताव था क‍ि उत्‍तर प्रदेश में ड‍िफेंस एक्‍सपो-2020 का आयोजन करें। ये हमारे लिए चुनौती के साथ एक बड़ा अवसर भी था। डिफेंस कोरिडोर के लिए व्यापक संभावनाओं को बढ़ना था।

और हमें खुशी है क‍ि हमने इस भव्‍य आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा कराया।ड‍िफेंस एक्‍‍‍‍‍‍‍सपो के दौरान उत्तर प्रदेश के साथ 23 एमओयू हुए हैं। इनमें 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे प्रदेश के ढाई से तीन लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अवसर लखनऊ के साथ-साथ छात्रों के लिए भी आया है। पैसा लगाओ और पैसा कमाओ, हमने जितना पैसा लगाया था उतना पैसा टैक्स से वापस आया है। 10 हजार से ज्यादा डेलीगेटस आ चुके हैं। डिफेंस कोरिडोर उत्तर प्रदेश को रक्षा उत्पादन के नए हब के रूप में विकसित करेगा।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos