Breaking News

हड़ताली शिक्षकों का कोरोना जागरूकता रथ पहुंचा कुशेश्वरस्थान, आमजनों ने सराहा दी दुआएं

डेस्क : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्यव्यापी आह्वान पर जारी हड़ताल के तीसवें दिन कोरोना वायरस से बचाव हेतु हड़ताली शिक्षको का जागरूकता रथ कुशेश्वरस्थान पूर्वी पहुंचा।

जहां रथ का स्वागत बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक के प्रखण्ड अध्यक्ष शोभाकांत शर्मा और टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज राय ने संयुक्त रूप से किया। रथ में विशेष रूप से बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शम्भू यादव, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल, सोनू मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष बिरौल मुकेश पौद्दार उपस्थित रहे। रथ पूर्वी प्रखंड के प्रखण्ड मुख्यालय, धबोलिया, केवतगामा चौक पर रुककर आम अवाम को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया और जरूरतमंदों के बीच साबुन का वितरण किया।

मौके पर उपस्थित बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शम्भू यादब ने कहा कि हम शिक्षक समाज के अंग है और समाज मे कोरोना को लेकर व्याप्त भय और डर को हमलोग दूर करने के लिए गाँव गाँव मे घूम घूमकर लोगो को सतर्क करेंगे। हमारा मुख्य काम शिक्षा देने के साथ साथ आईना दिखाना भी है हमलोग समाजिक कार्य मे सदा ही आगे रहे है। समाज के सभी आपदा विपदा में हमलोग साथ खड़े रहेंगे।

वही टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल ने कहा कि सरकार सदा ही सियासत करती है यह कितना खेद का विषय है कि सरकार बच्चों के भोजन के नाम पर आठ रुपए की राशि दे रही है जबकि समाज को सोचना होगा कि महज आठ रुपए में गरीबो का एकदिन का भोजन कैसे सम्भव होगा।

यह सरकार समाज को छल रही है जबकि हमलोग समाज को जागरूक कर रहे है। वही सोनू मिश्रा ने कहा कि हमारे शिक्षक सुदूर गेजोरी से लेकर तिलकेश्वर तक कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सभी दसो पँचायत में जागरूकता अभियान चलाएंगे।

मौके पर शोभाकांत शर्मा,मनोज राय, बबलू कांत झा, प्रमोद कुमार गुप्ता, राज कुमार यादव,सूरज सक्सेना, विक्रम, महिंद्र पंडित, उमाशंकर राय, रहमत अली, मनोज सिंह, मशकूर आलम, वीरेंद्र कुमार, सिकन्दर राम, संतोष कुमार, भाल चन्द्र मिश्रा, शम्भू सदा, रामबदन पंडित समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos