राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस को जनता की मदद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह समय मानवता की सेवा और राष्ट्रभक्ति की सच्ची भावना को जीवन में उतारने का वक्त है। ये निर्देश उन्होंने सभी जिला व शहर अध्यक्षों को पत्र के माध्यम से दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि हर ब्लाक/वार्ड के चुनिंदा साथियों को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें ताकि हर ब्लाक/वार्ड की स्थितियों की जानकारी मिलती रहे। किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण दिखते ही उसे जांच करवाने के लिए प्रेरित करें और तुरंत विभाग को सूचित करें जिससे तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके। पीड़ित और उसके परिवार को इस वायरस की सही जानकारी और इससे बचने के नियमों की जानकारी व्हाटसप या फोन कॉल से दें और ब्लॉक-वार्ड के बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों की लिस्ट बनाएं और उनकी खास मदद करें।
प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है कि आपका प्रयास रहना चाहिए कि गलत जानकारी और अफ़वाहों से जनता में दहशत न फैले। आपकी सुविधा के लिए सरकार के हर निर्देश और अन्य वैज्ञानिक और स्वास्थ से संबंधित सही जानकरियां हमारी सोशल मीडिया की टीम लगातार पहुंचाती रहेगी। उन्होंने कांग्रसियों को सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन, कर्फ़्यू, सोशल डिस्टेंसिग और अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन करने और इसे लागू करवाने में प्रशासन की पूरी मदद करने के निर्देश भी दिए हैं।