Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस आपदा घोषित, राज्यपाल ने दी मंजूरी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना को राज्य में आपदा घोषित करने की स्वीकृति दे दी। इसी के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को पहले ही महामारी घोषित कर चुका है। वहीं देश में करेल और ओडिशा के बाद उत्तर प्रदेश ने इसे आपदा घोषित किया है।

अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत सरकार के आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-2 की उप धारा (डी) और उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंध अधिनियम -2005 की धारा-2 की उप धारा (जी) में किए गए प्रावधन के क्रम में कोरोना वायरस के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किए जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है।

इससे पहले भी प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठा चुकी है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य को लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं लोगों से इसमें सहभागिता के लिए अपील की जा रही है। उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना के कुल 34 मामले सामने आए हैं। इसमें से नौ लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।

भारत में भी इस वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है और आंकड़ा 519 हो गया है। यह आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार शाम में जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या 519 हो गई है, जिनमें से 39 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …